Samastipur News:रोसड़ा : प्रखंड के हरिपुर पंचायत के पंचगामा गांव में विधायक वीरेंद्र कुमार ने उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया. साथ ही भूमि पूजन किया. बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा फ्री फेव से इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवन का शिलान्यास कर कार्यारंभ किया गया है. भाजपा के पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष नूनू प्रसाद झा ने बताया कि विधायक के प्रयास से रोसड़ा प्रखंड में पांच उप स्वास्थ्य केंद्र बन रहा है. मौके पर मुखिया राजेंद्र पासवान, जिपा राजेश यादव, सरपंच लाली पासवान, पंसस पंकज झा, राम प्रकाश महतो, भाजपा नेता घनश्याम राय, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, मुरारी चौधरी, नवनीश झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है