Samastipur News: पूसा : प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आगामी 30 जून को भाकपा-माले के बैनर तले प्रस्तावित अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की तैयारी को लेकर धोवगामा पंचायत में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता पंचायत सचिव उषा देवी ने की. पर्यवेक्षण भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया. माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि प्रखंड के पंचायतों में 15वीं वित्त आयोग एवं छठे राज्य वित्त आयोग द्वारा प्रदत्त राशि से की गई तमाम योजनाओं, मनरेगा की योजनाओं की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को ले अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन प्रखंड कमेटी के निर्णय से प्रस्तावित है. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. मौके पर बिराजी दास, सेवक पासवान, बिजली ठाकुर, सीता देवी, रंजू देवी, गीता देवी, रेखा देवी, सिंधु देवी, फूलो देवी, बबीता देवी, अनिता देवी, रतन देवी, सरिता देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है