24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : अर्चना की मोबाइल खोलेगा राम कुमार की हत्या का राज

थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी राम कुमार की हत्या का राज उसकी पत्नी अर्चना के मोबाइल में कैद हो सकती है.

विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी राम कुमार की हत्या का राज उसकी पत्नी अर्चना के मोबाइल में कैद हो सकती है. पुलिस इस दिशा में बड़ी तेजी से कार्य कर रही है. पुलिस ने अर्चना के मोबाइल को जब्त कर खंगालना शुरू कर दिया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो 12 जून की रात 10 बजे अंतिम बातचीत अर्चना ने अपने पति से की थी. जिसकी पुष्टि एफआईआर में भी की गई है. पुलिस कॉल डिटेल्स भी निकाल कर कई नम्बरों का मिलान करने में जुटी है. सूत्रों की माने तो अर्चना ने कई नम्बरों के वाट्सएप चैटिंग को डिलीट कर रखा है जो पुलिसिया अनुसंधान को प्रभावित करने के लिए किया गया प्रतीत होता है. लेकिन इस बात को लेकर पुलिस गम्भीर दिख रही है कि महज आधे किलोमीटर की दूरी पर पति के शव मिलने के बाद भी अर्चना घर से बाहर नहीं निकल पायी जो संदेह को मजबूती प्रदान करता है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष एके कश्यप ने बताया कि अनुसंधान जारी है. अभी कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी. बताते चलें कि सुरौली बरियारपुर के बीच 13 जून को एक अज्ञात युवक का शव मिला था. जिसकी पहचान दामोदरपुर के मधुसूदन राय के पुत्र राम कुमार के रूप में की गई थी. शव की पहचान होते ही यह बात चर्चा में आ गई थी कि राम कुमार ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. जिससे उसके ससुराल वाले नाराज चल रहे थे. एक पक्ष हत्या के कारणों को इन्ही घटना क्रम से जोड़ रहे थे. दूसरा पक्ष मृतक के चालचलन व संगति को भी हत्या का कारण बता रहा था. इसी बीच मृतक की माता प्रमिता देवी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसमें मृतक की सास व पत्नी को नामजद करते हुए चार पांच अज्ञात लोगों को आरोपित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel