23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education news from Samastipur:सुरक्षित शनिवार को प्रभावी बनाने के लिए होगी मॉनीटरिंग

गर्मी के इस मौसम में अगलगी की घटनाओं से लेकर बरसात में बाढ़ में उत्पन्न होने वाली तरह-तरह की समस्याओं से बचाव के लिए बच्चों को भी प्रशिक्षित करने की योजना सरकार द्वारा बनाई गई है.

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : गर्मी के इस मौसम में अगलगी की घटनाओं से लेकर बरसात में बाढ़ में उत्पन्न होने वाली तरह-तरह की समस्याओं से बचाव के लिए बच्चों को भी प्रशिक्षित करने की योजना सरकार द्वारा बनाई गई है. उन्हें बताया जाना है कि किस तरह थोड़ी-सी सावधानी के जरिए बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है. इसके लिए मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में ””””सुरक्षित शनिवार”””” कार्यक्रम तैयार किया गया. शिक्षा विभाग के इस खास अभियान के तहत स्कूली बच्चों को प्रत्येक शनिवार को आपदा से बचाव की जानकारी दी जानी है. उन्हें आपदा की पहचान कर उससे उबरने के गुर भी सिखाया जाना है. इसके लिए विद्यालयों में मॉक ड्रिल कराने की भी योजना है. लेकिन जिले के अधिकांश विद्यालयों में खानापूर्ति की जा रही है. इससे संबंधित खबर प्रभात खबर में प्रकाशित करने के बाद डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने इसे प्रभावी बनाने के लिए सतत माॅनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. सभी स्तर के विद्यालयों के एचएम को पत्र भेजकर सुरक्षित शनिवार से संबंधित गतिविधियों को वार्षिक समय सारणी (वैगन व्हील) के अनुसार प्रत्येक शनिवार को प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कराने को कहा है.

डीपीओ एसएसए बोले

डीपीओ एसएसए ने बताया कि जिन-जिन विद्यालयों में फोकल शिक्षक एवं बाल प्रेरकों का चयन, आपदा प्रबंधन समिति का गठन तथा आपदा प्रबंधन योजना का निर्माण आज तक नहीं हुआ है, उन सभी प्रारंभिक / माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में फोकल शिक्षक/बाल प्रेरकों का चयन, आपदा प्रबंधन समिति का गठन तथा आपदा प्रबंधन योजना का निर्माण कराया जाना आवश्यक है. इन विद्यालयों में फोकल शिक्षक एवं बाल प्रेरकों का चयन, आपदा प्रबंधन समिति का गठन तथा अपादा प्रबंधन योजना का निर्माण अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करेंगे, तथा किये गए कार्यक्रम से संबंधित आंकड़ों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अनिवार्य रूप से प्रविष्टि सभी विद्यालयों द्वारा करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही 02:00 बजे अपराह्न तक निश्चित रुप से अच्छा फोटोग्राफ विडियोग्राफ के साथ विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन जिला कार्यालय के ई-मेल के ई-मेल पर करेंगे. डीपीओ एसएसए ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को किताबी ज्ञान से अलग सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत इंटरेक्टिव तरीके से पढ़ाई करायी जाती है. इसमें बच्चों को विशेष रूप से आपदा प्रबंधन पर विशेष रूप से फोकस किया जाता है. लापरवाही पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel