Samastipur News:समस्तीपुर : स्थानीय महिला महाविद्यालय में वन प्रमंडल की ओर से वन महोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह एवं उप विकास आयुक्त शैलजा पाण्डेय थे. नेतृत्व वन प्रमंडल पदाधिकारी स्टालिन फिडल कुमार ने किया. शुरूआत अतिथियों ने दीप जलाकर किया. स्वागत वन प्रमंडल पदाधिकारी ने दिया. डीएम ने वन महोत्सव के अंतर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता एवं मैराथन में विजय विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया. डीएम ने वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान की सराहना की. विभागीय स्तर पर 119300 पौधों के रोपण के लक्ष्य को प्राप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया. पुलिस अधीक्षक ने विशेषकर शहरी क्षेत्रों में हरित स्थलों की आवश्यकता पर जोर दिया. नागरिकों से वृक्षारोपण में भाग लेने की अपील की. उप विकास आयुक्त ने पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. जनसहभागिता आह्वान किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. पर्यावरणीय चेतना का संदेश दिया. पदाधिकारियों ने परिसर में पौधारोपण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है