माेरवा : प्रखंड क्षेत्र के इंद्रवारा पंचायत में आयोजित राजकीय रामनवमी मेले में लगाए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा कैंप में दो दिनों में 1200 से ज्यादा रोगियों का इलाज किया गया. मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर केसी विद्यार्थी के द्वारा बताया गया कि भीषण गर्मी के कारण लोगों में सिर दर्द ,बुखार और पेट की गड़बड़ी के सर्वाधिक मामले सामने आये जिसे बेहतर इलाज किया गया. इसी क्रम में टेंपो से गिरने से चार महिला और दर्जन भर पुरुष को मेला क्षेत्र में चोट आयी. घायल अवस्था में उसे कैम्प लाया गया. बताते चलें कि राजकीय मेले के तीन दिवसीय आयोजन में बड़े पैमाने पर रोगियों के इलाज के लिये दर्जन भर चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. 24 घंटे एंबुलेंस सेवा और चलंत मोबाइल टीम के जरिए स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा रही है. मौके पर डॉक्टर अबुल कैश ,लैब टेक्नीशियन विनोद कुमार, जुली कुमार ,कोमल रानी ,अमित कुमार ,अमिता कुमारी, नवल किशोर सैनी, चंदन और गोपाल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है