Samastipur News:समस्तीपुर : जून के अंतिम सप्ताह और जुलाई के पहले सप्ताह में यात्रियों के लिए परेशानी होगी. रेलवे ने गोंडा बाराबंकी के बीच नान इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 20 से अधिक ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है. जबकि सत्याग्रह एक्सप्रेस को अलग-अलग तिथियां में रद्द किया गया है. 14010 सत्याग्रह एक्सप्रेस 25,28 20 जून और 2 जुलाई को रद्द रहेगी. दूसरी तरफ से आने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस 26,29 जून, 1, 3 जुलाई को रद्द की गई है. इसी तरह वैशाली एक्सप्रेस 1,3, 4 जुलाई को अयोध्या कैंट होते हुए रवाना होगी. 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 1 जुलाई को ओनिहार, वाराणसी होते हुए रवाना होगी. जबकि 02570 दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस 28 से 4 जुलाई को गोरखपुर की जगह वाराणसी होते हुए रवाना होगी. इसी तरह 02564/63 बरौनी क्लोन एक्सप्रेस 28 से 4 जुलाई तक वाराणसी होते हुए रवाना की जायेगी. 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 30 जून, 3 4 जुलाई को अयोध्या कैंट होते हुए रवाना होगी. 15 204 लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस 1 जुलाई को अयोध्या कैंट होते हुए जायेगी.13019 बाघ एक्सप्रेस 30 जून को अयोध्या कैंट होते हुए रवाना होगी. 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 1 जुलाई को अयोध्या कैंट होते हुए आयेगी. जबकि 12522 एर्नाकुलम बरौनी एक्सप्रेस 27 जून को अयोध्या कैंट होते हुए आयेगी. 15212 अमृतसर दरभंगा एक्सप्रेस 23 से लेकर 29 जून तक सीतापुर नहीं जाकर लखनऊ होते हुए रवाना होगी. 15211 दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस 30 जून से 3 जुलाई तक नर कटियागंज की जगह छपरा होते हुए रवाना होगी. 15212 एक्सप्रेस 30 जून से 4 जुलाई तक नरकटियागंज की जगह छपरा होते हुए आयेगी. 15232 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस सीतापुर की जगह लखनऊ होते हुए रवाना होगी.15904 चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 25, 29 जून और 2 जुलाई को गोंडा की जगह अयोध्या कैंट होते हुए जायेगी. 12 598 अंत्योदय एक्सप्रेस 25 जून को इसी रास्ते से चलेगी. 22551 दरभंगा-जालंधर सिटी एक्सप्रेस सीतापुर की जगह 28 जून को लखनऊ होते हुए रवाना होगी. 14692 जम्मू तवी बरौनी एक्सप्रेस 27 जून को सीतापुर की जगह लखनऊ होते हुए चलेगी. 02569 दरभंगा नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस 28 जून से 4 जुलाई तक गोरखपुर की जगह बनारस सिटी होते हुए रवाना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है