Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के खोकसाहा बाजार में एक ऑटो सवार महिला के दो-दो पति दावेदार होकर अपने साथ ले जाने को लेकर खूब ड्रामेबाजी हुई. बताया जाता है कि साखमोहन की ललिता की शादी 30 वर्ष पूर्व कुश्वेश्वर स्थान के अर्जुन मल्लिक के साथ हुई थी. इस बीच ललिता पांच बच्चों की मां भी बनी. उसके दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं. सभी शादीशुदा हैं. इस बीच ललिता को सोशल साइट पर मध्य प्रदेश के लोली कुशवाहा से प्रेम हो गया. कुछ दिन पहले घर से भागकर अपने प्रेमी से शादी कर ली. मंगलवार को वह अपने दूसरे पति के साथ मायके जा रही थी. इसकी भनक पहले पति को लग गई. उसने रास्ते में ही उस ऑटो को घेर लिया जिसमें ये दोनों सवार थे.
– पहले पति ने रास्ते में घेर दूसरे को खदेड़ा- खोकसाहा बाजार में चल रहे हाइवोल्टेज ड्रामा का पुलिस ने कराया पटाक्षेप
पहले पति ने पत्नी पर अपना हक जमाते हुए दूसरे पति को खदेड़ दिया. जबकि पत्नी दूसरे के साथ जाने को आतुर थी. बाजार में दो पुरुष एवं एक महिला के बीच बढ़ते विवाद को देख बाजार के लोगों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पहुंची पुलिस भी भौंचक थी. कारण यह था कि दोनों पति के पास पत्नी का आधार कार्ड था. पुलिस के तेवर देख दूसरा पति खिसक निकला. पुलिस ने महिला को पहले पति के साथ उसे नसीहत देते हुए घर भेज दिया. बहरहाल पुलिस के हस्तक्षेप से इस नाटक का पटाक्षेप संभव हो सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है