Samastipur News:मोरवा : शिक्षा के बदलते परिवेश में अभिभावकों को अब अपने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित करना चाहिए. सामान्य पढ़ाई की जगह अगर बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर नवोदय, सैनिक, रामकृष्ण मिशन, सिमुलतला आदि विद्यालय में दाखिला पाते हैं, तो उसका कैरियर ज्यादा सुरक्षित होता है. यह बातें चकलालशाही चौक स्थित आवासीय शिवांश विद्यालय के निदेशक गणेश प्रसाद यादव ने कही. स्कूल परिसर में आयोजित शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए निदेशक ने कहा कि बच्चों को बदलते पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करा कर आसानी से इन विद्यालय में दाखिला दिलाया जा सकता है. कई सालों से उनके संस्थान के द्वारा अब तक सैकड़ों बच्चों को इन संस्थानों में दाखिला दिलाया गया है. अभिभावक भी अपने बच्चों के लिए ऐसा माहौल तैयार कर सकते हैं. अभिभावकों ने भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बच्चों को मानसिक और बौद्धिक रूप से तैयार करने की बात कही. मौके पर अभिभावकों ने सुझाव दिया कि सरकार के नियमानुसार विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सामान्य पढ़ाई के अलावा भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाये तो बच्चों को ज्यादा लाभ मिलेगा. मौके पर अजय कुमार, राजू पटेल, सुनील कुमार, मनीष पटेल, दयानंद आर्य, मनजीत रजक, रमाशंकर राम आदि थे.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के गिदरगंज में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव चलो अभियान के तहत स्थानीय लोगों से संवाद किया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रितेश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एनडीए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर राज्य में एनडीए सरकार बनाने के लिए लोगों से अपील की. इस मौके पर पूजा देवी, अनिल पासवान, दिनेश ठाकुर, गन्नौर पासवान, रामप्रीत पासवान, रामनाथ महतो, बिगन पासवान, मंटू ठाकुर, कन्हैया कुमार, बॉबी कुमार, सरोज दास, राम कुमार पासवान, सीता देवी, लक्ष्मी देवी, नीरस दास मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है