Samastipur News:ताजपुर : स्थानीय डॉ. लोहिया कर्पूरी विश्ववेश्वर दास महाविद्यालय में सत्र 2025-29 के नव नामांकित छात्रों के स्वागत में अभिप्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. प्रभात रंजन कर्ण ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की महत्ता बतायी. कहा की यह कालेज केवल डिग्री प्राप्त करने का स्थान नहीं है बल्कि यह जीवन के मूल्य संस्कार और सामाजिक एवं राष्ट्रीय उत्तरदायित्व सिखाने की पाठशाला है. उन्होंने सीबीसीएस पाठ्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे आंतरिक परीक्षा में शामिल होना है कैसे तैयारी करनी है. नये पाठ्यक्रम में मेजर, माइनर, आइडीसी, एइसी, एसइसी, वीएससी के विषय में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम समन्वयक डॉ मुकुंद कुमार ने अपने अनुभवों को साझा किया. संचालन डॉ मनोज कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. हुस्न आरा ने किया. मौके पर डॉ विनीता कुमारी, डॉ जगदीश प्रसाद, वैश्यंत्री निशिकांत जायसवाल, रजत शुभ्र दास, डॉ उदय कुमार, डॉ. हरि मोहन प्रसाद सिंह, डॉ संजीव कुमार विद्यार्थी, डॉ कुमारी सुषमा सरोज, डॉ. शाजिया परवीन, डॉ. दुर्गा पटवा, डॉ कुमारी शशि प्रभा, अजीत कुमार, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है