25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:बदमाशों की फायरिंग में जख्मी बेटे के इलाज के लिए आंचल फैलाकर मदद मांग रही मम्मी

अनुमंडल पुलिस कार्यालय से थोड़ी दूरी पर स्थित शहर के मनोहर टोला में मंगलवार की देर रात पुरानी रंजिश में चली गोली से एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये.

Samastipur News:दलसिंहसराय : अनुमंडल पुलिस कार्यालय से थोड़ी दूरी पर स्थित शहर के मनोहर टोला में मंगलवार की देर रात पुरानी रंजिश में चली गोली से एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. जिसे स्थानीय लोगों ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी में शामिल एक बालक और युवक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. जख्मी बेलबन्ना मोहल्ले के ही किशन (12) का इलाज समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जबकि पप्पू पासवान के भांजा सौरभ सुमन उर्फ सम्राट (24) का इलाज पटना में जारी है. दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं महिला सुरेश पासवान की पत्नी सुशीला देवी (65) का भी इलाज समस्तीपुर में जारी है. हालांकि महिला खतरे से बाहर है.

बदमाशों ने अंधाधुंध चलायी गोली, महिला समेत तीन लोग जख्मी

घटना स्थल से पुलिस ने चार खोखा, एक पिलेट और एक कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस आसपास पास लगी सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है. पुलिस कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के दूसरे दिन फॉरेंसिंग टीम और डीआईयू की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाया है.

पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखा, एक पिलेट व एक कारतूस किया बरामद

डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी दोनों भाई ब्रह्मदेव पासवान के पुत्र मिथुन पासवान और गोलू पासवान की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी में जुटी है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान सीसीटीवी के आधार पर कर कार्रवाई की जायेगी.

रंजिश को लेकर चली गोली

डीएसपी विवेक कुमार शर्मा के अनुसार जख्मी सौरभ सुमन उर्फ सम्राट के मामा पप्पू पासवान से गोलू पासवान के बीच की बात को लेकर विवाद चली आ रही थी. इसी को लेकर दोनों के बीच बराबर विवाद होता रहता था. इसी को लेकर गोलू पासवान और उसके भाई मिथुन ने पप्पू के भांजा सौरभ सुमन उर्फ सम्राट पर गोली चलायी थी. इसी दौरान वहां पर मौजूद एक बच्चा बाल किशन और महिला सुशीला देवी को भी गोली लगाने से जख्मी हो गई. लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो शराब को लेकर गोली चलने की बात कह रहे हैं.

पुलिस को बुलाने का हुआ शक

लोगों के अनुसार गोलू पासवान शराब का कारोबार करता था. सौरभ सुमन उर्फ सम्राट से शराब कारोबार को लेकर दोनों के बीच मंगवार शाम मारपीट हुई. जिसके बाद गोलू ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस दौरान डायल 122 की टीम भी आई थी. लेकिन वह घटना से पूर्व ही आई और चली गई.

आरोपित गोलू व मिथुन घर छोड़ कर हुआ फरार

गोलू पासवान के भाई को शक हुआ कि पुलिस को सौरभ सुमन उर्फ सम्राट ने ही फोन कर बुलाया था. जिसे लेकर गोली चलने की बात आ रही है. हालांकि पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है. वहीं अनुमंडल पुलिस कार्यालय से कुछ दूर पर शराब का कारोबार व गोलीबारी कि घटना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

निर्दोष मासूम जिंदगी के लिए लड़ रहा जंग

बदमाशों की गोली के शिकार 12 वर्षीय बालकिशुन पासवान की मां अपने बेटे के इलाज के लिए आंचल फैलाकर गांव में घूम -घूमकर चंदा मांग रही है. बेहद गरीबी में जी रहे परिवार के लिए बेटे के इलाज के नाम पर स्थानीय पत्रकार के द्वारा भी सहायता दी गई है. समाज के लोगों ने भी मदद का भरोसा दिलाया है. जख्मी किशोर के सीने में गोली लगी हुई है. वह समस्तीपुर में चौधरी हाॅस्पिटल में भर्ती है. चाचा भी गांव-गांव जाकर मदद मांग रहे हैं ताकि घर का चिराग ना बुझे.

एसपी ने लिया घटना स्थल का जायजा

घटना को लेकर समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा ने घटना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान घटना स्थल पर खून के निशान को देखने के साथ आरोपी के घर जाकर जांच की. मौजूद डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये. एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही हैं. आपसी रंजिश में गोली मारने की बात सामने आई है. अन्य बिंदुओं की जांच भी चल रही है. गोलू पासवान को लेकर बताया कि शराब को लेकर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel