Samastipur News:कल्याणपुर : चकमहेसी थाना क्षेत्र के नामापुर पंचायत के रसलपुर बघला गांव के समीप लीची बगान के गोदाई पट्टी घाट से 25 वर्षीय विवाहिता की लाश बरामद हुई है. महिला ब्राउन रंग की कुर्ती पहने हुए है. लाश पुलिस बागमती नदी में एक बांस से लगा हुआ बरामद किया है. जिसका हाथ पैर मोटी रस्सी से बांधकर पॉलिथिन से लपेट कर फेंका हुआ प्रतीत होता है. लाश के चेहरे पर देखने से मुंह झुलसा हुआ लगता है. शरीर पर गहरे जख्म के निशान देखे गये हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि पहले दृष्टि में देखने से प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कर लाश को कई दिनों पहले नदी में फेंक दिया गया है. जिससे लाश सड़े हुए हाल में पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा है. पुलिस का बताना है कि पहचान के लिए शव गृह में लाश को 72 घंटे रखा जायेगा. वैसे फोटोग्राफी कर भी सुरक्षित रखा गया है. ताकि पहचान के समय निर्धारित किया जा सके. वैसे हत्या के लिए अनुसंधान जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कही गई है.
आनंदगोलवा में दो दिवसीय अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ
मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के आनंदगोलवा में शुक्रवार को सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के अंतर्गत दो दिवसीय अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ हुआ. पुरोहित ब्रह्मानंद द्विवेदी के वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य तैंतीस कोटि देवी देवताओं के आह्वान के साथ अष्टयाम यज्ञ का आगाज किया गया. इससे पूर्व वेदोक्त रीति से मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी. इस मौके पर यजमान धर्मेंद्र सिंह, नीतू देवी, वरीय भाजपा नेता सत्येंद्र नारायण सिंह, सत्येंद्र सिंह फौजी, अखिलेश सिंह, राजेंद्र सिंह, पवन सिंह, अंगद सिंह, अखिलेश सिंह, अभय सिंह सिंह मौजूद थे.वैदिक हिन्दू धर्म के पुनर्संस्थापक थे शंकराचार्य
मोरवा : प्रखंड के ऐतिहासिक पर्यटक स्थल बाबा खुदनेश्वर धाम में जगद्गुरु शंकराचार्य की जयंती मनाई गई. न्यास समिति अध्यक्ष ईन्द्रदेव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने जगद्गुरु आदि शंकराचार्य को वैदिक हिन्दू धर्म का पुनर्संस्थापक बताया गया. अखिल भारतीय रामचरितमानस प्रचार महासंघ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य सत्य नारायण मिश्र सत्य, सुशील कुमार वर्मा, पंडित रमेश झा, आचार्य सुनील शास्त्री, चंदन कुमार झा, अमित कुमार झा, चंदन भारती, बेचन भारती आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है