Protest against terrorist attack in Samastipur:रोसड़ा : शहर के गुदरी बाजार स्थित जामा मस्जिद से शुक्रवार को मस्जिद कमेटी की ओर से मुस्लिम युवकों ने पाकिस्तान के विरोध में मार्च निकाला. पूर्व वार्ड पार्षद फरीद अली उर्फ पप्पू अंसारी की अध्यक्षता में युवकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. यह मार्च गुदरी बाजार, महावीर चौक, सिनेमा चौक, अंबेडकर चौक, बड़ी दुर्गा स्थान चौक, थाना रोड, पुरानी चौक, मेन बाजार से गुजरते हुए पुनः जामा मस्जिद पहुंची. तत्पश्चात सभा को संबोधित करते हुए मो अंसारी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले पाकिस्तान की हरकत है. निर्दोष पर्यटकों की हत्या दिल को झकझोड़ने वाली है. आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों की दुखद मौत से पूरे देश में शोक की लहर है. इस नृशंस घटना के खिलाफ मुस्लिम युवाओं ने एकजुट होकर जोरदार विरोध कर रहे हैं. समाजसेवी मो. सिकंदर आलम ने कहा कि यह मार्च न केवल आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश है, बल्कि एकजुट भारत की भावना को भी दर्शा रहा है. हम सभी मुस्लिम युवक पीड़ित परिवारों के साथ गहरी संवेदना प्रकट करते हैं और इस मुश्किल समय में पूरे देश के साथ खड़े हैं.
भारत के मुसलमान आतंकवाद के खिलाफ हैं और शांति व भाईचारे में विश्वास रखते
कहा कि भारत के मुसलमान आतंकवाद के खिलाफ हैं और शांति व भाईचारे में विश्वास रखते हैं. भारत के नागरिक धर्म, जाति एवं क्षेत्र से ऊपर उठकर देशहित में एक साथ खड़े हैं. उन्होंने भारत के प्रधान मंत्री से मांग करते हुए सभी आतंकी संगठन और पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने एवं सबक सिखाने की बात कही. युवकों ने देश की अखंडता व एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया. साथ ही मृतक के प्रति दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद फरीद अली उर्फ पप्पू अंसारी, ताहिर कासिम, मो. सिकंदर आलम, आमिर आदिल, नौशाद अली अंसारी, शाहनवाज आलम, मो. शाहिद, मुख्तार अंसारी, मुन्ना अंसारी, मो. साहिल, मो. आरिफ, मो. गुलाब, रिजवान, अब्दुल रजाक, जसीम, सलीम अंसारी, महफूज, मकसूद, सद्दाम गोदरेज, परवेज, डॉ साहिल, डॉ राशिद जफर, मो. सितारे, मो. अजहर, मो. अब्दुल कलाम, जसीम अहमद, रिजवान, एजाज अंसारी, निशान अली, तौफीक, आरिफ, मो. रहमतुल्ला, मो. गुलाब, अब्दुल रब, मो. फिरोज, मो. फैसल, मो. अमजद, मो. सज्जाद आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है