28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : विद्यापतिनगर में नवविवाहिता की रहस्यमय परिस्थिति में मौत

बालकृष्णपुर मड़वा गांव में मंगलवार की सुबह एक नवविवाहिता की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई.

मृतका की गर्दन व चेहरे के कई हिस्सों पर जख्म के निशान

विद्यापतिनगर .

थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वा गांव में मंगलवार की सुबह एक नवविवाहिता की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान स्थानीय नंदलाल सहनी की पुत्रवधू मुस्कान कुमारी के रूप में कई गयी है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. घटना की जानकारी पर पहुंचे मृतका के पिता गणेश सहनी व भाई दीपक सहनी ने हत्या की आशंका जताई है. समाचार लिखे जाने तक घटना की प्राथमिकी को लेकर आवेदन नहीं दिया जा सका है. इससे हत्या और आत्महत्या दोनों तरह की बातें चर्चा में है. मायके वाले की ओर से इस घटना को हत्या बताया गया है. वहीं ससुराल वाले ससुर, सास इसे आत्महत्या करार दे रहे हैं. घटना को लेकर प्रभारी एसएचओ मोनू राय ने बताया कि घटना रहस्यमय बना है. मृतका की लाश उसके बिछाबन पर पड़ी थी. उसके ऊपर पंखे से एक साड़ी बंधी थी. पुलिस ने किसी फंदे से लटक रही लाश को बरामद नहीं किया है. इससे आत्महत्या की बात प्रथमदृष्टया गले नहीं उतर रहा है. वहीं मृतका के गला, आंख, कान, नाक व शरीर के कई हिस्से पर चोट एवं जख्म जैसे निशान पाये गये हैं. इससे मौत रहस्यमय बना है. प्रभारी एसएचओ ने बताया कि मायके वाले के आवेदन मिलने एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है. मृतका के पति रामप्रवेश सहनी दूर प्रदेश में मजदूरी करते हैं. शादी ग्यारह माह पूर्व हुई थी. मृतका का मायका बछवाड़ा थाना के अरवा गांव है. मायके वाले को घटना हार्ट अटैक की बताई गई थी. घटना को लेकर तरह तरह की बातें ग्रामीणों के बीच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel