Samastipur News: पूसा : थाना क्षेत्र के हरपुर महमदा पंचायत स्थित मादापुर छपरा (पूसा बाजार) गांव में मंगलवार को हुई गोलीबारी मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की गति बढ़ा दी गई है. इस मामले में मो. हीफजुर रहमान के पुत्र जिशान के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें ग्रामीण स्व. फिदा हुसैन के पुत्र मो. तनवीर उर्फ उजाले एवं मो. उस्मान के पुत्र मो. शहाणे को नामजद किया गया है. गोलीबारी की घटना से स्थानीय बाजार के दुकानदारों में दहशत का माहौल व्याप्त है. हालांकि घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद भी गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों के बीच अटकलें तेज हो गयी है. जबकि थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह सदलबल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिले परिणाम के आधार पर नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटे हैं. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी की जा रही है. आरोपी बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे. बताते चलें कि थाना क्षेत्र के हरपुर महमदा पंचायत स्थित मादापुर छपरा गांव में दिन दहाड़े मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग की. इस घटना में किसी भी जानमाल की हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के संबंध में दुकानदार का कहना है कि बीते देर रात भी यही बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से गोली चलायी थी. रात की गोलीबारी में सपरिवार बाल-बाल बच गये. सुबह पुनः यही बदमाशों ने दुकान के आगे भरी बाजार में फायरिंग कर जान मारने का प्रयास किया. मामले की तह में जाने पर जानकारी मिली कि दुकानदार के पुत्र अपने दुकान पर बदमाशों को शराब पीने से मना किया. इसी बात के रंजिश में गोलीबारी की घटना का अंजाम दिया गया. घटनास्थल से पुलिस एक खोखा बरामद किया है. इधर घटना के बाद थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, एसआई एएसआई कुमार सुधांशु एवं गोरखनाथ सिंह के साथ सीसीटीवी का फुटेज खंगालने में लगातार जुटे हैं. जिससे फुटेज एवं बाइक के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है