28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:समस्या समाधान को एनडीए सरकार तत्पर : मंत्री

नगर परिषद क्षेत्र के शाहपुर उण्डी मुहल्ला स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता राम भवन चौधरी के आवास पर भाजपा द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Samastipur News:शाहपुर पटोरी : नगर परिषद क्षेत्र के शाहपुर उण्डी मुहल्ला स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता राम भवन चौधरी के आवास पर भाजपा द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संबोधित करते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की एनडीए सरकार हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर हैं. बिहार में विकास की गंगा वह रही हैं. सेना का मनोबल ऊंचा हुआ है. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं से स्थानीय स्तर की समस्याओं को जाना और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. कार्यक्रम को पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी, भाजपा जिलाध्यक्ष शशिधर झा, जिलाध्यक्ष उत्तरी नीलम सहनी, लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, पूर्व विधायक विद्या सागर सिंह निषाद, राम भवन चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोरंजन मोदीन, रामचंद्र चौधरी, राजीव कुमार मिश्रा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, संजय कुमार, डॉ जयनाथ ठाकुर, ब्रह्मदेव चौधरी, राम यतन राय, मनोज राय, ललिता सिंह, अजय कुमार चौधरी, विजयकांत राय ने संबोधित किया. मौके पर वीरेंद्र पासवान, सन्नी जायसवाल, राजीव कुमार चौधरी,ललन महतो, प्रो फणीभूषण यादव, लोजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश पासवान, प्रखंड अध्यक्ष वकील पासवान, प्रो रामदयाल सिंह, डॉ प्रेम कुमार पांडेय, महेंद्र राय, अरविंद राय, कैप्टन कमलेश सहनी, डॉ अंजनी कुशवाहा, सुरेश राय, अरविंद कुशवाहा, सुरेश साह, नरेंद्र चौधरी, विमला सिंह आदि मौजूद थे. इधर, प्रखंड के दक्षिणी धमौन पंचायत में बिहार चिकित्सा सेवाए एवं आधारभूत संरचना द्वारा एक करोड़ नौ लाख अठाइस हजार की लागत से बनने वाले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास स्थानीय सांसद सह गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय एवं स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगानिन, मुखिया धनिकलाल राय, मुखिया अरविन्द राय, रघुवंश्मणि राय, जिलाध्यक्ष भाजपा सचिधर झा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह, शैलेन्द्र सिंह, घिना राय, संजय राय, प्रभात राय, धनंजय राय, प्रियरंजन राय, अशोक राय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel