Samastipur News: पूसा : जीविका पूसा की ओर से बुधवार को क़ुबौलीराम पंचायत में दीदी की सिलाई केंद्र का उद्घाटन हुआ. प्रखंड परियोजना प्रबंधक इंद्र कुमार कांति, स्थानीय मुखिया रामबाबू सिंह, क्षेत्रीय समन्वयक शिवचंद्र कामत, सामुदायिक समन्वयक प्रिया कुमारी, कामिनी कुमारी, आरती कुमारी, कार्यालय सहायक रंजन कुमार सिंह ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस सिलाई केंद्र पर 25 जीविका दीदियां मिल कर कार्य करेंगी. इंद्र कुमार कांति ने बताया कि तीन साल से छह साल तक के बच्चों का हर साल दो सेट पोशाकें तैयार करनी है. जिसको लेकर राज्य स्तरीय समाज कल्याण विभाग और जीविका के बीच एमओयू किया गया है. इससे ग्रामीण जीविका दीदियां या महिलाओं को रोजगार सृजन होगा. वे आर्थिक तौर पर सशक्त होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है