23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Left parties news from Samastipur:फर्जी मतदाताओं के जरिए चुनावी धांधली पर रोक लगाने की जरूरत : मंजू प्रकाश

पूसा एवं कल्याणपुर प्रखंड कमेटी सदस्यों की विधानसभा स्तरीय बैठक रविवार को गढ़िया चौक पर हुई.

Left parties news from Samastipur:पूसा : पूसा एवं कल्याणपुर प्रखंड कमेटी सदस्यों की विधानसभा स्तरीय बैठक रविवार को गढ़िया चौक पर हुई. अध्यक्षता प्रखंड सचिव अमित कुमार, दिनेश कुमार व सुखलाल यादव ने संयुक्त रूप से की. पर्यवेक्षक जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, मंजू प्रकाश, व मिथिलांचल प्रभारी धीरेन्द्र झा थे. बैठक में लेवी नवीनीकरण एवं सांगठनिक ढ़ांचे की स्थिति, विधानसभा चुनाव की तैयारी, रामदेव वर्मा के स्मृति दिवस पर 22 मई को विभूतिपुर के पतैलिया में आयोजित सेमिनार को सफल बनाने आदि पर विचार किया गया. संबोधित करते हुए मिथिलांचल प्रभारी श्री झा ने कहा कि कल्याणपुर विधानसभा में हर बूथ पर बीएलए (2) की नियुक्ति 15 दिन के अंदर पार्टी करेगी. वहीं मंजू प्रकाश ने फर्जी मतदाताओं के जरिये चुनावी धांधली पर रोक लगाने की आवश्यकता जतायी. मौके पर फूलबाबू सिंह, ललन कुमार, रंजीत राम, रौशन कुमार, महेश कुमार, विकास कुमार, रामवृक्ष पासवान, दिनेश राय, राजाराम सिंह, रविन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह, बौएलाल साह, दशरथ राम, जितेन्द्र राय, उषा सहनी, शिवनाथ पासवान, सुरेश कुमार, सुनीता देवी आदि मौजूद थे.

प्रशिक्षण लेकर वापस लौटे बीएलओ

हसनपुर : नई दिल्ली के द्वारका में आईआईआईडीइएम में भाग लेने गये हसनपुर के बीएलओ शंभू प्रसाद ने वापस लौट कर बताया कि प्रत्येक विधानसभा से एक चयनित बीएलओ को प्रशिक्षण लेने के लिए भेजा गया था. बिहार के 243 विधानसभा से 243 बीएलओ ने भाग लिया. हसनपुर विधानसभा में उनका चयन हुआ था. दो दिवसीय कार्यशाला में निर्वाचन कार्य को सरल तरीके से कने की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण से बीएलओ का क्षमतावर्धन होगा. प्रशिक्षित बीएलओ मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगे.

पास्को एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ गांव से एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना के नामजद अभियुक्त दिलीप पासवान के पुत्र उत्तम पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया है. यह जानकारी उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने रविवार को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel