Education news from Samastipur:समस्तीपुर : एनटीए द्वारा 4 मई को ली जाने वाली नीट यूजी 2025 के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र बुधवार को जारी कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए सात केंद्र बनाये गये हैं. शहर के आरएसबी इंटर स्कूल में 480, श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर में 600, तिरहुत एकेडमी में 720, आरएनएआर काॅलेज में 500, बीआरबी कॉलेज में 720,समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में 720, केंद्रीय विद्यालय रेलवे काॅलोनी में 480 परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाये गये हैं. यह परीक्षा रविवार को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी. पेपर व पेन मोड पर होने वाली इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के लिए एनटीए द्वारा परीक्षा शहरों की जानकारी शेयर कर दी गई है. एनटीए की ओर से परीक्षा प्री-कोविड प्रारूप में संपन्न होगी. नीट यूजी परीक्षा 2025 में छात्रों से बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 180 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न पत्र हल करने के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे यानी कि 180 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा. प्रत्येक सही उत्तर देने पर छात्रों को 4 अंक दिये जायेंगे. ध्यान रखें कि इस पेपर में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है. इसलिए छात्र तुक्का लगाने से बचें. गलत उत्तर देने पर 1 अंक की कटौती की जायेगी. कांसेप्चुअल केमिस्ट्री क्लासेस के निदेशक अभय कुमार ने बताया कि प्रश्न पत्र कुल 720 अंकों के लिए होगा.
– सभी अभ्यर्थियों को अब रिपोर्टिंग टाइम से तीन घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य कर दिया गया
फिजिक्स विषय से 45 सवाल, केमिस्ट्री विषय से 25 सवाल और 90 प्रश्न बायोलॉजी (जूलॉजी- बॉटनी) से पूछे जायेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाने के बाद कैंडिडेट उस पर एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर चिपका लें. उपस्थिति पत्रक पर एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना होगा. इसके अलावा एक वैलिड आईडी प्रूफ लेकर सेंटर पर जाना होगा. एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोड किए गए प्रोफार्मा पर सफेद बैकग्राउंड के साथ एक पोस्ट कार्ड साइज (4”X6”) रंगीन फोटो चिपकाना होगा और केंद्र पर निरीक्षक को सौंपना होगा. सभी अभ्यर्थियों को अब रिपोर्टिंग टाइम से तीन घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा इस बार पहली बार हर परीक्षा हॉल में वीडियोग्राफी भी की जायेगी. परीक्षा के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उनकी वीडियोग्राफी रिकॉर्ड की जाएगी और कैमरे की तरफ उनका मुंह होना अनिवार्य होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है