Samastipur News: बिथान : थाना क्षेत्र के उजान में नवविवाहिता की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के भीतर एक आरोपी को उजान गांव से गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दुखी मुखिया के पुत्र मनोहर मुखिया के रुप में की गयी है. वह दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान थाना अंतर्गत सुगराइन का रहने वाला है. बताया जाता है कि घटना शनिवार देर शाम की है. नवविवाहिता नेहा कुमारी को कथित तौर पर दहेज का बकाया राशि नहीं देने के कारण ससुराल पक्ष के लोगों ने क्रूरता से पीटा. फिर उसे जिंदा जला दिया. हत्या के बाद शव को गायब करने की कोशिश भी की गई. मृतका की मां के फर्द बयान के आधार पर उजान गांव के कई लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. देर रात उजान गांव में छापेमारी कर मनोहर मुखिया को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जांच में जुटी है. ताकि सभी दोषियों को कड़ी सजा मिल सके. छापेमारी टीम में अपर थानाध्यक्ष रोहित कुमार, एएसआई संतोष कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है