पूसा . भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र पूसा के सभागार में नवनियुक्त अध्यक्ष के स्वागत में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष डा पीआर कुमार ने संस्थान के वैज्ञानिकों एवं कर्मियों के साथ परिचय संवाद स्थापित कर क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की. वहीं अध्यक्ष डा कुमार ने बताया कि संस्थान के अंदर गुणवत्तायुक्त तंबाकू के सीड्स के अलावे नर्सरी से संबंधित सभी प्रकार के सीड्स बृहत पैमाने पर उपलब्ध है. संस्थान में फिलवक्त विभिन्न विभागों से 5 वैज्ञानिक मौजूद है. आने वाले समय में जरूरत के अनुसार और वैज्ञानिक उपलब्ध किये जायेंगे. शाक सब्जी के उत्पादक किसान इन वैज्ञानिकों से संबंध स्थापित कर फसलों में आने वाली समस्याओं से निजात पा सकते है. साथ ही इन्होंने कहा कि यह संस्थान एक भरापुरा परिवार है. टीम वर्क से लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. निवर्तमान अध्यक्ष डा केके सिंह ने कर्मियों को संबोधित करते हुए अपने बीते समय का अनुभवों को साझा किया. मौके पर वरिष्ठ ब्रीडर वैज्ञानिक डा सतीश नायक, वरिष्ठ वैज्ञानिक कीट विज्ञान विभाग डा तमोघना साह, डा मो. हसनैन, एएओ मनीष भारती, तकनीकी अधिकारी मीरा पांडेय, रंजीत राय, विनय कुमार, देवेंद्र कुमार, रमेश कुमार, अभिषेक कुमार आदि संस्थान से जुड़े सभी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है