Samastipur News:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के महिसारी पंचायत के वार्ड संख्या 6 में एक नव विवाहिता ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार देर रात की बताई गई है. मृतका की पहचान विकास कुमार सहनी की पत्नी सरस्वती देवी (20) के रूप में की गई है. सूचना पर पहुंची उजियारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. जबकि जानकारी मिलने पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने उसके पति एवं अन्य ससुराल वालों पर फांसी लगाकर मार देने का आरोप लगा रहे थे. घटना के संबंध में बताया गया है कि दो-तीन माह पहले विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सकरा कुरमा गांव निवासी सरस्वती देवी की शादी हुई थी. घटना की रात उसका पति घर के बाहर सो गये थे. मृतका अकेली घर में थी. वह अपने ससुराल से खुश नहीं थी. जिसके कारण मौका मिलते ही घर में रस्सी से स्वयं गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. एसआई राजीव रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस की छानबीन में प्रथम दृष्टि में घटना आत्महत्या ही सामने आई है. अगर मायके वाले आवेदन देते हैं तो मामला दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है