24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:आज जिले के विद्यालयों में मानेगा निपुण दिवस, शिक्षक व छात्र होंगे सम्मानित

जिले की सभी सरकारी विद्यालयों में पांच जुलाई को मिशन निपुण का चार वर्ष पूरा होने पर चेतना सत्र के दौरान निपुण गीत बजाया जायेगा.

Samastipur News:समस्तीपुर : जिले की सभी सरकारी विद्यालयों में पांच जुलाई को मिशन निपुण का चार वर्ष पूरा होने पर चेतना सत्र के दौरान निपुण गीत बजाया जायेगा. साथ ही वर्ग 01-03 के बच्चे जिन्हें मिशन निपुण के तहत भाषा और गणित की कक्षावार दक्षता प्राप्त कर ली है, उनको मैं हूं निपुण बैज से सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर विद्यालयों में तैयारी शुरू कर दी गई है. जिसे लेकर प्राथमिक शिक्षा के निदेशक साहिला ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान को पत्र लिखा है. डीपीओ प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत भारत सरकारी द्वारा 5 जुलाई 2021 को मिशन निपुण भारत की शुरूआत की गई थी. पांच जुलाई को कार्यक्रम का शुभारंभ हुए चार साल हो जायेगा. जिसे लेकर उस दिन विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. बताया कि वर्ग एक, दो व तीन के बच्चों को मिशन निपुण के तहत बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान के कौशल को विकसित करना है. जिसे लेकर मिशन निपुण बिहार संचालित है. मिशन निपुण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विद्यालय स्तर पर कई तरह की गतिविधियों संचालित है. जिसे लेकर पांच जुलाई को विद्यालयों में मिशन निपुण से जुड़े बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बताया कि विद्यालय से लेकर जिला स्तर पर भी कार्यक्रम का आयेाजन किया जायेगा. जिसे लेकर संबंधित को दिशा निर्देश दे दिये गये हैं. बताया कि पांच जुलाई को सभी विद्यालयों में निपुण बिहार का लोगों व निपुण लक्ष्य को प्रदर्शित किया जायेगा, ताकि बच्चों को लोगो के माध्यम से जागरूक किया जा सके. वहीं जिला कार्यालय समेत प्रखंड संसाधन केंद्रों पर भी मिशन निपुण के लोगों का प्रदर्शन किया जायेगा. ताकि अभिभावक समेत आम लोग भी इस कार्यक्रम के बारे में जान सकें. बताया कि समाहरणालय व जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर भी निपुण बिहार से संबंधित बैनर और होर्डिंग का प्रदर्शन किया जायेगा. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसाओं के आलोक में मिशन निपुण भारत का शुभारंभ पांच जुलाई 2021 को भारत सरकार के द्वारा किया गया था. इसके तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) के कौशलों को कक्षा एक से तीन तक के बच्चों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बिहार सरकार की ओर से लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मिशन निपुण बिहार संचालित किया जा रहा है. इसके तहत लक्ष्य को स समय पूरा करने के लिए सरकारी विद्यालयों में कई गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. बताया कि वर्ग 01-03 में पढ़ाने वाले शिक्षक जिनकी कक्षा में कम से कम 80 प्रतिशत छात्र बुनियादी व गणित कौशल को पूरा कर चुके हैं. उनके नाम की अनुशंसा जिलास्तर पर प्रधानाध्यापक कर सकते हैं. ऐसे शिक्षकों को जिला व राज्य स्तर पर निपुण शिक्षक के रूप में सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel