Samastipur News:समस्तीपुर: जिले के वारिसनगर थाना और डीआइयू टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई में 8 हजार के इनामी बदमाश कुख्यात सन्नी राय उर्फ सन्नी पकड़ा गया. वह चकमेहसी थाना क्षेत्र के भागीपट्टी गांव के उपेन्द्र राय का पुत्र है. जिला के टॉप टेन अपराधियों की सूची में सन्नी राय उर्फ सन्नी का नाम शामिल है. पुलिस मुख्यालय से उक्त आरोपित के विरुद्ध 8 हजार का इनामी भी घोषित था. मंगलवार रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. सदर डीएसपी टू विजय महतो ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सन्नी राय उर्फ सन्नी जिले के चकमेहसी, खानपुर, कल्याणपुर और वारिसनगर पुलिस थाना में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और एससी एसटी के चार अलग अलग मामलों में वांछित रह चुका है. जिले क टॉप टेन अपराधियों की सूची में उसका नाम शामिल है. पुलिस को लंबे समय से उक्त आरोपित की तलाश थी. छापेमारी दल में वारिसनगर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, अपर थानाध्यक्ष शशिशंकर कुमार, वारिसनगर के पुअनि रविकांत रवि, खुशबू कुमारी, रितु पासवान, डीआइयू शाखा के धनंजय कुमार, सिपाही केशव कुमार, ध्रुव कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है