23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway news from Samastipur:अब सलोना स्टेशन भी रुकेगी अमृत भारत ट्रेन

खगड़िया-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते सहरसा और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन 4 मई से सहरसा जंक्शन से रविवार को होगी.

Railway news from Samastipur:समस्तीपुर : खगड़िया-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते सहरसा और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन 4 मई से सहरसा जंक्शन से रविवार को होगी. जिसका शेड्यूल शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. अमृत भारत ट्रेन सलोना स्टेशन भी रुकेगी. 11015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 2 मई से प्रत्येक शुक्रवार को 12 बजे खुलकर शनिवार को दोपहर 3.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय 7 बजे पाटलिपुत्र, 8.30 बजे हाजीपुर, 9.28 बजे मुजफ्फरपुर, 10.50 बजे समस्तीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए रविवार को 2 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में 11016 सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस सहरसा से 4 मई प्रत्येक रविवार को 04.20 बजे खुलकर 07.05 बजे समस्तीपुर, 08.35 बजे मुजफ्फरपुर, 09.55 बजे हाजीपुर, 11.15 बजे पाटलिपुत्र, 15.00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार की दोपहर 3.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

अभी से चुनावी तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता : जिलाध्यक्ष

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के बलुआही में मंगलवार को भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई. अध्यक्षता विधायक राजेश कुमार सिंह ने की. संचालन जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार चौहान ने किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष शशिधर झा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट जायें. वहीं राज्य की एनडीए सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचायें. विधानसभा प्रभारी देवाशीष व सौरभ जाधव ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया. संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया. पंचायत अध्यक्षों से संगठन के संदर्भ में रिपोर्ट ली. साथ ही नये लोगों से संपर्क करने की सलाह दी. वहीं नये लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में मदद करने को कहा गया. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह, रितेश चौधरी, राजेश ओझा, रजनीश पोद्दार, नरेन्द्र प्रसाद राय, अनिल पासवान, रुणा देवी, राजकिशोर ठाकुर, रविशंकर सिंह, धर्मेन्द्र पोद्दार, जितेन्द्र ठाकुर, संतोष पोद्दार, नीतू सिंह, रवीश कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel