समस्तीपुर . ट्रेनों में और प्लेटफार्म पर खानपान व्यवहार करने वाले वेंडरों की पहचान यात्री आसानी से कर पाएंगे. आईआरसीटीसी की ओर से अब पंजीकृत संस्थाओं के अंदर कार्यरत कर्मचारियों के लिए क्यू आर कोड आधारित पहचान पत्र की व्यवस्था की जा रही है. जिससे ऐप के माध्यम से यात्री ऐसे वेंडर का समूचा खाका प्राप्त करेंगे. स्थानीय जंक्शन के आईआरसीटीसी अधिकारियों की माने तो इसके लिए सभी कार्यरत यूनिटों को अपने यहां नियुक्त कर्मचारियों की पहचान पत्र क्यू आर आधारित बनाने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए आवेदन लेकर कार्यालय पर जाएंगे. क्यू आर कोड को जारी करेगा. बताते चले कि अवैध वेंडर पर रोक थाम लगाने के लिए यह काफी कारगर साबित होगा. अभी यात्री खान-पान का व्यवहार ऐसे वेंडर से भी कर लेते हैं जो की कार्यरत नहीं है. इसके अलावा रेलवे के अधिकारियों को भी यह समस्या आती थी कि वेंडर की पहचान किस रूप से कैसे हो सके. कई बार सफर के दौरान निरीक्षण के क्रम में अवैध रूप से यात्रा करने वाले लोग भी खानपान में कार्यरत रहने की बात कह कर निकल पड़ते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है