समस्तीपुर . आगामी 15 जुलाई से तत्काल टिकट के लिए आधार होना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में समस्तीपुर रेल मंडल भी इसके तैयारी में जुट गया है. विगत 10 जुलाई को पत्र जारी करते हुए वाणिज्य विभाग ने रेल मंडल के स्टेशनों पर तत्काल टिकट के लिए नंबरिंग व्यवस्था लागू करने का आदेश दिया है. सुपरवाइजर और आर पीएफ के सहयोग से यह नंबरिंग व्यवस्था मिलेगी. बुकिंग के साथ भुगतान के समय आधार से संबंधित मोबाइल पर ओटीपी वेरीफाई होगा. ऐसे में यात्रियों को आधार से जुड़े मोबाइल नंबर भी अपने साथ रखने होंगे. वहीं सभी आरक्षण पर्यवेक्षकों को इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने की हिदायत दी गई है. जिससे तत्काल टिकट की बुकिंग में किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत रेल मंडल को नहीं मिले. बताते चलें कि कई बार तत्काल टिकट की बुकिंग में यात्रियों को वेटिंग टिकट मिल जाता था ऐसे में यात्रियों को काफी मायूसी होती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है