Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के हसनपुर में मंगलवार को जनसुराज जिलाध्यक्ष राज कपूर सिंह ने अरविंद राय के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए सांत्वना दी. हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. गौरतलब है कि 20 जुलाई को अरविंद राय का मरगंग नदी में शव मिला था. वह घर से तीन दिनों से लापता थे. इस मौके पर सुनील राय, विजय सिंह, संतोष राय, अखिलेश राय, विपिन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है