Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के पतैलिया निवासी संतोष कुमार के खाते से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना का पदाधिकारी बताकर 29 हजार रुपए उड़ा लिये हैं. वहीं खाताधारक संतोष कुमार ने साइबर फ्रॉड को लेकर स्थानीय बैंक ऑफ इंडिया शाखा विभूतिपूर व साइबर थाना समस्तीपुर को अपने खाते से साइबर फ्रॉड द्वारा अवैध निकासी कर लेने के संबंध में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि मेरे मोबाइल पर फोन आया जो एक अज्ञात व्यक्ति का था फोन कर कहा कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना का पदाधिकारी बोल रहे हैं. बताया कि आपका किसान समृद्धि योजना का पैसा आया हुआ है. जिसे लेने के लिए आपको अपना अकाउंट डिटेल्स देना होगा. हम उसके झांसे में आकर अपना डिटेल शेयर कर दिये इतने में ही खाता से 19983 रुपये काट लिया गया. वही साथ ही पुनः मेरे खाता से फिर दोबारा 9983 रुपये की निकासी कर ली गई. इधर बैंक कर्मी रूपेश कुमार ने साइबर फ्रॉड को लेकर लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि मोबाइल पर आने वाले संदिग्ध मैसेज, लिंक या ओटीपी के प्रति सावधान रहें, बार-बार आने वाले बैंक से संबंधित मैसेज की जांच नजदीकी बैंक शाखा में ही करें, बैंकों से संबंधित किसी भी ऐप पर संदेह होने पर तुरंत बैंक और साइबर क्राइम ब्रांच को सूचित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है