Samastipur News: शिवाजीनगर : मनरेगा सभा भवन में शुक्रवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर रोसड़ा और वारिसनगर विधानसभा के बीएलओ के साथ पदाधिकारियों ने बैठक की. अध्यक्षता अवर निर्वाचन पदाधिकारी रोसड़ा राजेश कुमार ने की. उन्होंने मतदाता सत्यापन कार्य की समीक्षा की. बीएलओ को घर-घर जाकर सत्यापन कार्य करने व मतदाताओं से गणना प्रपत्र पर सहमति प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेज संकलित करने का आदेश दिया. बीएलओ और बीएलए की संयुक्त बैठक का हताक्षरयुक्त प्रोसिडिंग, अपलोडिंग के लिए बचे हुए प्रपत्र और प्राप्त संबंधी रिपोर्ट, वोटर द्वारा प्राप्त हुए ऑनलाइन एन्यूमरेशन फॉर्म के निष्पादन रिपोर्ट, मृत, स्थानांतरित, डबल एंट्री एवं अनुपस्थित मतदाताओं का बीएलओ एप से निष्पादन रिपोर्ट के साथ रजिस्टर कार्यों के बारे में जानकारी ली गयी. मौके पर बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह, सीओ वीणा भारती, सीडीपीओ प्रियंका, बीपीआरओ राजू कुमार, रामनाथ राय, शांति भूषण, बीएलओ पारसनाथ महाराज, नीलू कुमारी, बिहारी दास, सत्यनारायण आर्य, चंद्रकिशोर चौधरी, आदित्य अंशु, बलराम कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, आभास कुमार, हीरा झा, रंजीत कुमार सिंह, राज कुमार राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है