Samastipur News: खानपुर : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में शनिवार को बूढ़ी गंडक नदी के बाएं तटबंध का बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का निरीक्षण अधिकारियों ने किया. इस दौरान सहायक अभियंता गिरिजेश पाल सिंह, बीडीओ विजय कुमार चंद्रा, कनीय अभियंता सुनील कुमार, दशरथ दास ने कानू बिशनपुर, रैनी, जहांगीरपुर, शोभन, बसंतपुर कोठिया, हरिहरपुर खेढ़ी, भवानीपुर, भोरे जयराम आदि गांवों में बांध की स्थिति व चल रहे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान सहायक अभियंता गिरिजेश पाल सिंह ने संबंधित संवेदकों एवं कनीय अभियंता को जरूरी निर्देश दिये. तय समय सीमा के अंदर कार्यों को खत्म करने की बात कही. बीडीओ ने बताया कि मानसून के सक्रिय होने से पहले बांध की वास्तविक स्थिति का जायजा लेकर उसे दुरुस्त करना है. इसीलिए विभागीय निर्देशानुसार सभी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया है. मौके पर संवेदक अरविंद कुमार पासवान, राकेश शर्मा, रेणु कुमारी, राम प्रवेश चौधरी, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है