22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:दलसिंहसराय में 82 फीसदी वोटरों से लिया गया ऑफ लाइन प्रपत्र

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों को लेकर सोमवार को नगर परिषद के सभागार में विभिन्न व्यवसाय और संगठन से जुड़े लोगों के साथ बैठक की गयी.

Samastipur News:दलसिंहसराय : मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों को लेकर सोमवार को नगर परिषद के सभागार में विभिन्न व्यवसाय और संगठन से जुड़े लोगों के साथ बैठक की गयी. अध्यक्षता एसडीओ किशन कुमार ने की. संचालन कार्यपालक पदाधिकारी अभिसार कुमार ने किया. ईओ ने बताया कि उजियारपुर और विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े नगर परिषद से सम्बंधित मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण तेजी से किये जा रहे हैं. 82 प्रतिशत मतदाताओं से ऑफ लाइन और ऑनलाइन के माध्यम से प्रपत्र प्राप्त हो चुके हैं. शेष 18 प्रतिशत छूटे हुए मतदाताओं से भी प्रपत्र प्राप्त करने की कार्य किये जा रहे हैं. एसडीओ और अवर निर्वाचन पदाधिकारी रवि रंजन कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर वैध मतदाता पहचान को लेकर जरूरी 11 कागजात में से एक कागजात दूसरे चरण में ली जायेगी. पहले चरण में सिर्फ प्रपत्र लिये जा रहे हैं. ताकि निर्धारित तिथि तक ड्राफ्ट का प्रकाशन किया जा सके. ड्राफ्ट के प्रकाशन के साथ ही बीएलओ पुन: सभी मतदाताओं के घर-घर जा कर मतदाता सत्यापन को लेकर वर्णित 11 कागजातों में से एक कागजात लेकर प्राप्ति रसीद ( प्रपत्र की कॉपी) देंगे. रवि रंजन कुमार ने बताया कि वर्ष 2003 में प्रकाशित मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के नाम हैं वह सिर्फ अपना एपिक नंबर, नवीनतम फोटो दे सकते हैं. वहीं जिनका नाम 2003 के बाद के मतदाता सूची में आया है या जुड़ा है वह जरूरी कागजात के रूप में अपने माता-पिता का ईपिक नंबर ( 2003 के मतदाता सूची से ) के साथ पिता से जुड़े कोई साक्ष्य जिसमें माता या पिता के साथ आपका नाम हो. शादीशुदा महिलाओं के लिए भी उनके माता-पिता से जुडे कागजात जरूरी हैं. खाद्यान्न व्यवसाय संघ के सुधीर चौधरी, दवा व्यवसाय संघ के पंकज कुमार, विनय कुमार लाल, स्वर्ण व्यवसाय संघ के अनिल सोनी, कपड़ा व्यवसाय संघ के अनिल वर्णवाल, वार्ड पार्षद देव भूषण चौधरी, सुशील सुरेका, कुणाल कुमार, राज कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel