21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur :मोहनपुर में बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत

थाना क्षेत्र के एनएच 122 बी सड़क के मोहनपुर गढ़ी के पास गुरुवार की शाम बाइक की ठोकर से एक बुजुर्ग की मौत घटना स्थल पर हो गई.

मोहिउद्दीननगर . थाना क्षेत्र के एनएच 122 बी सड़क के मोहनपुर गढ़ी के पास गुरुवार की शाम बाइक की ठोकर से एक बुजुर्ग की मौत घटना स्थल पर हो गई. वहीं इस घटना में दो बाइक सवार भी जख्मी हो गये. इसमें एक बाइक सवार की गम्भीर स्थिति होने के कारण उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जबकि दूसरे की चिकित्सा स्थानीय स्तर पर जारी है. मृतक की पहचान मोहनपुर गढ़ी के स्व. महावीर राम के पुत्र फगुनी राम (75) के रूप में की गई है. सूचना पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार फगुनी राम शौच करने के बाद सड़क को पार कर रहे थे. तभी डुमरी की ओर से आ रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दिया. जिससे उनकी मौत घटना में पर हो गई. इस क्रम में एक बाइक पर सवार दोनों युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों की सहायता से बाइक सवार युवक सचिन कुमार को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. जबकि दूसरे बाइक सवार युवक विक्रम कुमार का स्थानीय स्तर पर इलाज जारी है. पुलिस बाइक को जब्त कर थाने ले गई है. स्थानीय लोगों का बताना था कि बाइक सवार युवकों के द्वारा सड़क पर लहरिया कट बाइक चलाया जा रहा था. इन दिनों निर्माणधीन एनएच 122 बी सड़क पर बाइक सवार युवकों द्वारा स्टंट व लहरिया कट बाइक चलाने से आए दिन दुर्घटना भी तेजी से होने लगी है. जिससे आमजन में भय का माहौल कायम हो गया है. इधर, बुजुर्ग की मौत की खबर सुनकर पूर्व विधायक डॉ. एज्या यादव ने घटना की जानकारी लेते हुए परिजनों को सांत्वना दी. वहीं मृतक के परिजनों को सरकार से दास लाख से देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel