Love affair after marriage in Samastipur:विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता अपनी शादी के महज नौ दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और यह चर्चा का विषय बनी हुई है. लड़की की मां ने इस मामले में स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उसने अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है और कहा है कि उसे हथियार के बल पर अगवा किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता की मां ने अपनी बेटी की शादी हिंदू रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराई थी. शादी के बाद सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन नौवें दिन ही उनकी बेटी रहस्यमय तरीके से घर से गायब हो गई. काफी खोजबीन और पूछताछ के बाद परिवार को पता चला कि उनकी बेटी को कुछ नामजद व्यक्तियों ने अपने जाल में फंसाकर पिस्तौल की नोंक पर अगवा कर लिया है.
शादी के नौवें दिन प्रेमिका का अपहरण, प्रेमी पर हथियार के बल पर भगाने का आरोप
जब पीड़िता के परिवार ने आरोपियों से संपर्क साधा, तो उन्होंने कथित तौर पर कहा कि चूंकि लड़की की शादी उनसे नहीं हुई, इसलिए वे उसे अपने साथ ले आए हैं और जो कुछ भी करना है, कर लें. इस बयान से परिवार की चिंता और बढ़ गई है. प्राथमिकी में यह भी उल्लेख किया गया है कि लड़की अपने साथ आठ आना भर का मंगलसूत्र, चांदी की पायल और सोने की नाक की बाली जैसे जेवरात भी ले गई है. जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का पीड़िता के गांव में पहले से आना-जाना था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था.विभूतिपुर थाना क्षेत्र में नवविवाहिता के अपहरण का मामला, पुलिस जांच में जुटी
पीड़िता की मां ने अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है और आशंका जताई है कि आरोपी उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इस संबंध में जब प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गहन अनुसंधान में जुट गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इस घटना ने एक बार फिर सामाजिक मान्यताओं और व्यक्तिगत इच्छाओं के बीच टकराव को उजागर किया है, साथ ही कानून व्यवस्था के लिए भी एक चुनौती पेश की है. पुलिस की जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है