Samastipur News:समस्तीपुर : मुफस्सिल थानाक्षेत्र के हकिमाबाद गांव में बीते 30 मई को हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान हकिमाबाद गांव के ही राजकिशोर राय उर्फ गुज्जर के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त आरोपित पूर्व से भी कई मामलों में वांछित रह चुका है. ज्ञातव्य हो कि पिछले 30 मई को हुए जितवारपुर हकिमाबाद गांव में पूर्व के विवाद को लेकर हवाई फायरिंग की घटना सामने आयी थी. इसमें घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है