Samastipur News: विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के पछियारी टभका में 9 जुलाई की रात्रि हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी कल्याणपुर गांव के इंद्रा सहनी के पुत्र साहिल कुमार सहनी बताया गया है. पुलिस सूत्रों की माने तो तीन लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था. हालांकि चोरी गयी सामान बरामद नहीं हो पाया है. बताते चलें कि गृह स्वामी दिग्विजय ठाकुर ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें 70 लाख के जेवरात व जमीनी कागजात की चोरी की बात कही थी. दूसरी ओर पुलिस ने साखमोहन गांव में छापेमारी कर शराब मामले के आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है