Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के महथी दक्षिण पंचायत स्थित वार्ड 5 में मुंडन संस्कार की खुशी उस वक्त मातम में बदल गया जब करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि उसका भाई गंभीर रूप से झुलस गया. बताया जाता है कि गांव के कलेश्वर दास के 30 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार अपने दोनों बच्चों पुत्र रियांश और पुत्री रियांशी का मुंडन संस्कार करवा रहे थे. राजेश अपनी पत्नी श्वेता कुमारी के साथ झमटिया गंगा घाट पहुंचे. जहां पुनः धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार मुंडन संस्कार संपन्न किया. घर लौटने के बाद लगभग दोपहर 2 बजे तेज गर्मी के कारण राजेश कुमार ने घर में लगे टेंट का पंखा चालू करने का प्रयास किया. इसी दौरान अचानक बिजली के झटके से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पास में खड़े उनके छोटे भाई विकास कुमार को भी करंट लगा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना के समय मृतक के पिता कलेश्वर दास गांव में आयोजित भंडारे के लिए निमंत्रण देने गए हुए थे. बीती रात गांव में भोज का आयोजन भी हुआ था, जिसे लेकर परिवार व गांव में खुशी का माहौल था, जो अब शोक में तब्दील हो गया है.
घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है