25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education news from Samastipur:शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हुए एक माह से ज्यादा बीत गये, नहीं मिला मार्गदर्शन

नये शैक्षणिक सत्र शुरू हुए एक माह से भी अधिक हो चुके है लेकिन पीएम श्री विद्यालय में मध्य विद्यालय को संविलियन करने की प्रक्रिया जिला शिक्षा विभाग द्वारा पूरी नहीं की जा सकी है.

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : नये शैक्षणिक सत्र शुरू हुए एक माह से भी अधिक हो चुके है लेकिन पीएम श्री विद्यालय में मध्य विद्यालय को संविलियन करने की प्रक्रिया जिला शिक्षा विभाग द्वारा पूरी नहीं की जा सकी है. विदित हो कि माह मार्च के अंतिम सप्ताह में पीएम श्री विद्यालय में मध्य विद्यालय को संविलियन कर जिस तरह से सूची जारी की गयी थी उस पर सवाल खड़े करते हुए जिला शिक्षा विभाग को जनप्रतिनिधियों के साथ साथ अभिभावकों ने कटघरे में खड़ा कर दिया था. जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों व शिक्षकों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि शहर स्थित तिरहुत ऐकेडमी में मध्य विद्यालय मुसापुर, उच्च विद्यालय बढ़ौना में मध्य विद्यालय बढ़ौना, बीबीएन उवि रोसड़ा में मध्य विद्यालय मब्बी, बालिका उच्च विद्यालय पूसा से यूएमएस पूसा बाजार को टैग करने में पिक एंड चूज का इस्तेमाल किया गया है. विरोध व आपत्ति दर्ज कराने के बाद डीपीओ एसएसए ने संविलियन प्रकरण पर सभी बीईओ को दिशा-निर्देश जारी कर पुनः मध्य विद्यालय की सूची तलब की थी. बीईओ ने भी अपने मंतव्य के साथ डीपीओ एसएसए को पत्र भेजकर जानकारी दी. लेकिन कुछेक पेच फंसने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने मुख्यालय को स्थिति से अवगत कराते हुए मार्गदर्शन मांगा था. लेकिन इसमें में भी विलंब होता देख डीईओ ने मामला राज्यस्तरीय बैठक में उठाया लेकिन इससे संबंधित बैठक अब तक नहीं आयोजित कर गतिरोध भी दर नहीं किया जा सका है. प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) विद्यालय योजना के तहत अब स्कूलों में छठी से बारहवीं तक की पढ़ाई होगी. नई व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू होगी है. पीएम श्री विद्यालय भारत की एक केंद्र प्रायोजित योजना है. इसका उद्देश्य बेहतर विद्यालय की स्थापना करना है. ऐसे स्कूलों को भारत सरकार और राज्य की ओर से विशेष मदद की जाएगी, ताकि ये सभी एक आदर्श प्रस्तुत कर सकें. बच्चों को पठन-पाठन के लिए बेहतर माहौल तैयार किये जायेंगे. बच्चों के कौशल विकास को लेकर भी आवश्यक सुविधाएं इन स्कूलों को मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel