Samastipur News:समस्तीपुर : अब स्लीपर और एसी कोच में सीमित संख्या में ही वेटिंग टिकट मिलेंगे. हर स्टेशन पर ट्रेन के सामान्य कोटे से केवल 25% अधिक बेटिंग टिकट ही जारी होंगे. सीमा पूरी होते ही उस ट्रेन में नो-रूम की स्थिति बन जायेगी. उस श्रेणी में टिकट बुक नहीं होंगे. रेलवे ने आरक्षित श्रेणियों में क्षमता से अधिक वेटिंग यात्रियों की भीड़ और परेशानी को देखते हुए निर्णय लिया है. वेटिंग टिकट अब केवल जनरल कोच में मान्य रहेगा. यदि कोई यात्री वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करता है, तो उसे जुर्माना देना होगा. एसी कोच में यात्रा करने पर 440 रुपए तक का जुर्माना और अगले स्टेशन तक का किराया देना होगा. स्लीपर कोच में यात्रा करने पर 250 रुपए तक का जुर्माना और अगले स्टेशन तक का किराया लगेगा. पहले वेटिंग टिकट वाले भी ट्रेन में चढ़ जाते थे. इससे कंफर्म टिकट वालों को सीट तक पहुंचने में दिक्कत होती थी. रेलवे ने इस स्थिति को सुधारने के लिए यह कदम उठाया है. हालांकि, विशेष परिस्थिति में तत्काल टिकट की सुविधा अब भी उपलब्ध है. यात्री तत्काल टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है