Samastipur : समस्तीपुर . ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दोराई-समस्तीपुर-दोराई के बीच विशेष साप्ताहिक रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. यह विशेष रेलगाड़ी 09617/09618 दो ट्रिप में संचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 09617 दोराई अजमेर से 20 एवं 27 जून को प्रत्येक शुक्रवार को रात 20.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शनिवार को रात्रि 23.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09618 समस्तीपुर से 22 एवं 29 जून को प्रत्येक रविवार को रात्रि 01.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सोमवार को सुबह 06.15 बजे दोराई अजमेर पहुंचेगी. इस विशेष रेलगाड़ी में कुल 20 कोच होंगे. जिनमें शामिल होंगे 2 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 10 स्लीपर श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी व 02 गार्ड लगेज कोच.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है