Samastipur News:रोसड़ा : विद्या भारती शिक्षण संस्थान एवं लोक शिक्षा समिति बिहार के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृति ज्ञान महाभियान कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार जायसवाल ने किया. यह अभियान 30 जुलाई तक अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. इसमें विद्या भारती के सभी विद्यालयों के साथ-साथ नगर के अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित है. मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य अजय कुमार जायसवाल ने भारतीय संस्कृति के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्कृति किसी भी राष्ट्र की आत्मा होती है. यदि हम अपनी संस्कृति की रक्षा नहीं करेंगे, तो हमारी परंपराएं और सांस्कृतिक विरासत लुप्त हो जायेगी. संस्कृति ही व्यक्ति को समाज, राष्ट्र और अपनी जड़ों से जोड़ती है. उन्होंने कहा कि संस्कार, सहिष्णुता, सेवा, अतिथि सत्कार और संयम जैसे जीवन-मूल्य हमारी संस्कृति की देन हैं. हमें आधुनिकता को अपनाते हुए अपनी मूल संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए. मौके पर मीडिया प्रभारी संजय कुमार मिश्रा, आनंद प्रकाश, अरुण झा, सुमन कुमार, राज कुमार कुंवर, आस्तिक चंद्रकांत कर्मयोगी, राजेश कुमार झा, मीणा कुमारी, सरिता कुमारी, कुमारी मोहिनी, रविन्द्र पांडेय, उमाशंकर मिश्रा, दयासागर झा, मनीष कुमार, अर्चना कुमारी, नूतन देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है