Samastipur News:मोरवा : बिहार राज्य खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत मशाल कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड स्तर पर इंदिरा गांधी रामजी राय महाविद्यालय निकसपुर में किया गया. उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सनी देओल ने किया. इसमें 18 संकुलों से चयनित अंडर 14 एवं अंडर 16 छात्र- छात्राओं ने प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया. बताया जाता है कि खेल कार्यक्रम के तहत सोमवार को बालक वर्ग के कबड्डी एवं मंगलवार को कबड्डी एवं वॉलीबॉल बालिका वर्ग कार्यक्रम में अंडर 14 एवं अंदर 16 आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया. मौके पर शशि मोनू, चंद्रशेखर आजाद, राजीव कुमार, संजीव शर्मा, राजकमल, रोशन कुमार, राम कुमार, निकिता शर्मा, मंजू कुमारी, रमाशंकर राम, राकेश कुमार, कृष्ण कुमार पोद्दार, अभिनन्दन कुमार थे. प्रखंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है