23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sports news from Samastipur:बच्चों के बीच प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

प्रखंड के विभिन्न मध्य विद्यालयों व उच्च विद्यालयों में मशाल कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच विभिन्न तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

Sports news from Samastipur:हसनपुर : प्रखंड के विभिन्न मध्य विद्यालयों व उच्च विद्यालयों में मशाल कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच विभिन्न तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ संगीता मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को पचपन विद्यालय के 885 बच्चों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया. जिसका विद्यालय स्तर पर बैटरी टेस्ट का आयोजन हुआ. इस टेस्ट के परिणाम के अनुसार छात्र-छात्राओं की दक्षता एवं खेल कुशलता आकी गई. इसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल साइकलिंग, वॉलीबॉल आदि खेलों में शीर्ष स्थान पाने वाले बच्चे प्रखंड जिला व राज्य स्तर तक अपने विद्यालय व क्षेत्र का परचम अपनी प्रतिभा के अनुसार लहरा पायेंगे. इससे समाज में खेल के प्रति रुचि भी बढ़ेगी. बता दें कि कड़ाके की धूप के बावजूद बच्चों में खेल के प्रति काफी उत्साह था. इधर, उउवि महुली में भी बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक राजकिशोर प्रवीण कुमार, परविंदर, हरिओम शरण, राम प्रवेश सहनी, संजीव कुमार, सुमन कुमार, मनोज कुमार, दिनेश कुमार लाल, रंजना कुमारी आदि मौजूद थे.

ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का सामान लौटाया

समस्तीपुर : ट्रेन में खोए यात्री का सामान वापस उसे सुपुर्द किया गया. जानकारी के अनुसार 05578 के कोच जी 1 सीट 30 पर सामान छूट गया. सूचना पर प्लेटफॉर्म 4 पर 20:25 बजे आगमन पर ड्यूटी पर तैनात स्टाफ विजय कुमार एवं प्रधान आरक्षी शशिभूषण पासवान ने ट्रेन को अटेंड किया. सूचना पाकर सामान को यात्री अमित कुमार भारती मथुरापुर वार्ड 13 थाना मथुरापुर समस्तीपुर को सामान की पहचान कराकर सुपुर्द किया गया. कलाई घड़ी को उप निरीक्षक पीके चौधरी द्वारा सुपुर्दगीनामा तैयार कर वापस किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel