Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेन परिचालन देर रात को बाधित हो गया. आंधी तूफान में पंडौल स्टेशन के पास ओवरहेड पर टूटकर पेड़ गिर गया. इससे ओएचई टूट गया. पटरी पर ट्रेन की परिचालन बाधित हो गई. इस कारण इस खंड में रेल यातायात प्रभावित हुआ है. समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत कुछ गाड़ियों को रद्द, आंशिक समापन व आंशिक प्रारंभ किया गया है. गाड़ी संख्या 55517 (दरभंगा-जयनगर), 55514 (जयनगर-समस्तीपुर), गाड़ी संख्या 75210 (जयनगर-समस्तीपुर) सवारी गाड़ी को रद्द किया गया है. गाड़ी संख्या 55513 समस्तीपुर-जयनगर सकरी में, गाड़ी संख्या 15528 पटना-जयनगर इंटरसिटी समापन स्टेशन दरभंगा, गाड़ी संख्या 15550 पटना-जयनगर समापन स्टेशन सकरी, गाड़ी संख्या 75216 रक्सौल-जयनगर समापन स्टेशन दरभंगा तक आंशिक समापन किया गया है. वहीं गाड़ी संख्या 15527 जयनगर-पटना प्रारंभ स्टेशन सकरी, गाड़ी संख्या 15284 जयनगर-मुंबई प्रारंभ स्टेशन दरभंगा, गाड़ी संख्या 15549 जयनगर-पटना सकरी, 75215 जयनगर-रक्सौ प्रारंभ स्टेशन दरभंगा से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है