समस्तीपुर . भारतीय पान महासंघ व इंडियन इन्कलाब पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में शहर के मोहनपुर रोड स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में बुधवार को संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती समारोह सह विधानसभा चुनाव संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने संत शिरोमणि कबीर दास के व्यक्तित्व व कृतित्व की सराहना की. साथ ही संगठन के नीतियों पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आइपी गुप्ता ने कहा कि कबीर दास जी कवी और समाज सुधारक थे. जिन्होंने अपनी दोहों के माध्यम से समाज में चल रहे आडंबर, भेदभाव और पाखंड को समाप्त करने का प्रयास किया. उन्होंंने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों पर आलोचना की. कहा कि पान समाज के आरक्षण को छिनने का प्रयास किया जा रहा है. इसके खिलाफ पान समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर अपने हक और अधिकार के लिए आवाज बुलंद करना चाहिए. इसके अलावे महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरामणी तांती समेत अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने संत कबीर दास के तैल्य चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार दास ने किया. मौके पर महिला जिलाध्यक्ष कृष्णा देवी, इंडियन इन्कलाब पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, शाकिर अहमद, कोकाय दास समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है