Samastipur: मोहिउद्दीननगर . प्रखंड की मदुदाबाद पंचायत के पंचायत सचिव का विकासीय योजना को प्रभावित करने एवं पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए पंचायत समिति सदस्य पिंकू कुमारी ने मंगलवार को बीडीओ एवं मनरेगा पीओ को पत्र सौंपा है. जिसमें मनरेगा योजनाओं से संचालित होने वाली योजनाओं के लिए आमसभा होने के बाद भी छह महीने व्यतीत हो जाने के बावजूद मनरेगा कार्यालय को कार्यवाही प्रति नहीं उपलब्ध कराये जाने की बात कही गई है. इससे लेकर कानू टोला, हनुमाननगर, राम टोला अंदौर,पासवान टोला अंदौर भुईयां स्थान व ठाकुर टोल अंदौर में संपर्क पथ निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है. जिससे स्थानीय लोगों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पीओ मनोज कुमार ने बताया कि संबंधित पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा बीडीओ से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है