Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के विभिन्न पंचायत में हुए चुनाव में जीत दर्ज करने वाले नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शुक्रवार को बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसमें महमद्दीपुर पंचायत की सरपंच रौनक बानो, दुबहा एवं कुरसाहा पंचायत से वार्ड सदस्य रोशन कुमार सिंह और संगीता देवी, पंच पद से करीमनगर पंचायत से विष्णु शरण सहनी, कल्याणपुर बस्ती पूरब पंचायत से मो. कलाम, मोहिउद्दीननगर दक्षिण पंचायत से समता देवी एवं भदैया पंचायत से निभा कुमारी के नाम शामिल हैं. इस अवसर पर बीडीओ में कहा कि जिस तत्परता के साथ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर आपको प्रतिनिधि चुना है, अपने कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन करें. जिम्मेदारी निभाएं और पंचायत के विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन करें. साथ ही सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयोग करें. मौके पर बीसीओ संदीप कुमार, मो. हसीब, कृष्ण कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है