Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों का पीएम श्री योजना के तहत दूसरे विद्यालय में संविलियन के विरोध में अभिभावकों एवं छात्रों ने सोमवार को पूरब बस स्टैंड के पास एनएच 122 बी रोड जाम कर दिया. इस दौरान छात्रों और अभिभावकों ने जमकर हंगामा करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं इस आदेश को वापस लेने की मांग सरकार से की. इससे करीब करीब ढ़ाई घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा. आक्रोशित राममोहन राय, इमरान अहमद खान, नसीम हसन, शमीम हसन, मो. उमैर, धर्मेंद्र चौधरी, मुकेश चौधरी, नसीमा खातून, मो. गुल्लू, मो. मुस्ताक आदि का बताना था प्रखंड का एक मात्र उर्दू मध्य विद्यालय है जहां अल्पसंख्यक परिवार के बच्चे अच्छी तायदाद में तालीम हासिल करते हैं. इस विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का संविलियन अनुग्रह नारायण सिंह बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुल्तानपुर में किये जाने से बच्चों को एनएच 122 बी पार करने के दौरान दुर्घटना होने की संभावना बढ़ सकती है. साथ ही इस विद्यालय के पोषक क्षेत्र से आने वाले बच्चों की दूरी भी संविलियन विद्यालय आने जाने में बढ़ जायेगी. विद्यालय में शिक्षक अभिभावक बैठक के दौरान अभिभावकों ने एचएम को संविलियन के बाद उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया गया था. इस संदर्भ में एचएम को डीपीओ एवं डीइओ को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने की मांग की गई थी. जाम की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी पुलिस व जन सुराज के जिलाध्यक्ष राजकपूर सिंह भी पहुंचे. इस दौरान राजकपूर सिंह जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से फोन पर बात की. जाम के करीब ढ़ाई घंटे के बाद अपर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी एवं राजकपूर सिंह के समझाने के बाद आक्रोशित शांत हुए. इस क्रम में बीइओ डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह आवेदन अभिभावकों को शिक्षा विभाग को देने की बात कही. इधर, एचएम एजाज अख्तर अंसारी ने बताया कि डीपीओ को पत्र लिख कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है