समस्तीपुर की आस्था व लवली को मिला बेस्ट प्लेयर का खिताब
Sports news from Samastipur: पूसा : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में जारी संभागीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के निदेशक व वैज्ञानिक डा आरके तिवारी थे. सभी वर्गों के सम्मिलित प्रदर्शन के आधार पर पटना संकुल को ओवर ऑल विजेता घोषित किया गया. प्रतिभावान खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेयर के रूप में सम्मानित किया गया. बालिका वर्ग अंडर-14 – आस्था (समस्तीपुर), डर-17 – दिव्या (वैशाली), अंडर-19 – लवली कुमारी (समस्तीपुर) व बालक वर्ग अंडर 14 – सौरव (वैशाली), अंडर-17 – प्रिंस (वैशाली), अंडर-19 – प्रभाकर (गोड्डा) विजेता रहे. इन परिणामों की जानकारी पटना रीजन के बास्केटबॉल प्रभारी एवं जेएनवी वैशाली के खेल शिक्षक शरद कुमार द्वारा दी गई. माैके पर डॉ डॉ. बीबी ठाकुर, डीएस डॉ. राकेश कुमार सिंह थे. शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य डॉ. टीएन शर्मा ने स्वागत भाषण से किया. बालिका वर्ग मेंअंडर-14: विजेता – कटिहार, उपविजेता – पटनाअंडर-17: विजेता – पटना, उपविजेता – कटिहारअंडर-19: विजेता – कटिहार, उपविजेता – पटनाबालक वर्ग मेंअंडर-14: विजेता – पटना, उपविजेता – कटिहारअंडर-17: विजेता – पटना, उपविजेता – रांचीअंडर-19: विजेता – रांची, उपविजेता – पटनाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है