23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:भू-लगान जमा करने में पटोरी अंचल के किसान सबसे आगे

भू-लगान जमा करने में पटोरी अंचल के किसान जिले के बीसों अंचलों में सबसे आगे हैं. यहां के किसानों के भू-लगान वसूली के लक्ष्य का 110 प्रतिशत लगान जमा किये हैं.

Samastipur News:समस्तीपुर : भू-लगान जमा करने में पटोरी अंचल के किसान जिले के बीसों अंचलों में सबसे आगे हैं. यहां के किसानों के भू-लगान वसूली के लक्ष्य का 110 प्रतिशत लगान जमा किये हैं. जबकि जिले का औसत 73.90 प्रतिशत है. वहीं सरायरंजन अंचल के किसान सबसे पीछे हैं. यहां के किसानों ने भू-लगान के लक्ष्य का महज 52.57 प्रतिशत भू-लगान जमा किया है. पटोरी के बाद दूसरे स्थान पर मोहनपुर अंचल है. यहां के किसानों ने लक्ष्य का 97.62 प्रतिशत भू-लगान वसूली किया है. इसी क्रम में मोहिउद्दीननगर अंचल तीसरे स्थान पर है. यहां किसानों ने 96.60 प्रतिशत भू-लगान जमा किये हैं, विद्यापतिनगर अंचल के किसानों ने 94.76 प्रतिशत, खानपुर अंचल के किसानों ने 91 प्रतिशत, पूसा अंचल के किसानों ने 86.42 प्रतिशत, दलसिंहसराय अंचल के किसानों ने 86.35 प्रतिशत, सिंघिया अंचल के किसानों से 79.01 प्रतिशत, उजियारपुर अंचल के किसानों ने 72.02 प्रतिशत, कल्याणपुर अंचल के किसानों ने 70.02 प्रतिशत, समस्तीपुर अंचल के किसानों ने 69.32 प्रतिशत, मोरवा अंचल के किसानों ने 68.42 प्रतिशत, वारिसनगर अंचल के किसानों ने 67.95 प्रतिशत, बिथान अंचल के किसानों ने 66.77 प्रतिशत, शिवाजीनगर अंचल के किसानों 65.50 प्रतिशत, हसनपुर अंचल के किसानों ने 64.99 प्रतिशत, ताजपुर अंचल के किसानों ने 62.47 प्रतिशत, रोसड़ा अंचल के किसानों ने 61.80 प्रतिशत तथा विभूतिपुर अंचल के किसानों ने 58.08 प्रतिशत भू-लगान जमा किये हैं.

– लक्ष्य का 110 प्रतिशत लगान जमा किया किसानों ने

वित्तीय वर्ष 2024-25 के बीसों अंचलों में भू-लगान वसूली का लक्ष्य 150000000 रुपये रखा गया था, इसके एवज में बीसों अंचलों में अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक में 103062839 रुपये की वसूली हुई, जो कुल लक्ष्य का 68.71 प्रतिशत है. मार्च 2025 में बीसों अंचलों में 7793790 रुपये भू-लगान की वसूली हुई है. मार्च को मिलाकर जिले में लक्ष्य का 73.90 प्रतिशत राजस्व वसूली हुई है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में वसूली गयी कुल राशि 110856629 रुपये है. आठ अंचलों ने ही औसत से ऊपर भू-लगान वसूली कर पाया है. वहीं 12 अंचलों में औसत 73.90 प्रतिशत से नीचे भू-लगान की वसूली हुई है.

अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक हुई वसूली

अंचल – भू-लगान की राशि (रुपये में )पटोरी – 6766840मोहनपुर – 4063060मोहिउद्दीननगर- 6682880विद्यापतिनगर – 5063190खानपुर – 6653380पूसा – 4277330दलसिंहसराय – 5633610सिंघिया – 4221690उजियारपुर – 7818030कल्याणपुर – 9102089समस्तीपुर – 7252350मोरवा – 5647210वारिसनगर – 5236130बिथान – 3304800शिवाजीनगर – 5059680हसनपुर – 5007530ताजपुर – 3829920रोसड़ा – 4031760विभूतिपुर – 6533140सरायरंजन – 4672010

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel